बलिया की बात

बलिया में दो असलहा तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्टल और 6 तमंचे बरामद

बलिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में बिहार के दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने श्रीराम घाट के पास से आरोपियों को पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों में मुंगेर जिले के महादेवपुर महौली निवासी 25 वर्षीय सोनू कुमार और मिर्जापुर बरदाह निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद नबीउल्ला शामिल हैं।

आरोपियों से 5 पिस्टल (32 बोर), 10 मैगजीन, 3 तमंचे (12 बोर) और 3 तमंचे (315 बोर) बरामद किए गए। इसके अलावा उनके पास से बिना नंबर प्लेट की काली-लाल रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 2 रियलमी मोबाइल फोन भी मिले।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह और सर्विलांस सेल प्रभारी विश्वनाथ यादव की टीम ने यह कार्रवाई की। मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk