Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में सवारी से भरी बस पर गिरा पेड़, मचा कोहराम, जेसीबी से हटाया गया पेड़

बलिया: जिले के रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर चौबे छपरा गांव के सामने बुधवार को यात्रियों से भरी बस पर पेड़ गिर गया। यह तो संयोग ही रहा कि बस पर केवल पेड़ की टहनियां ही गिरी, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बस पर गिरा पेड़
सूचना मिलते ही रेवती के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभाकर शुक्ला, एसआई लालमणि सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने बस के यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य की तरफ भेज दिया। इसके बाद जेसीबी आदि की सहायता से पेड़ को किसी तरह हटाया गया। तब जाकर बस निकली। घटना में बस को आंशिक नुकसान हुआ है। हालांकि घटना के बाद आवागमन कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस पर गिरे पेड़ को हटवाकर आवागमन चालू करा दिया।

बलिया से बैरिया जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि यात्री बस यात्रियों को लेकर बलिया से बैरिया की तरफ जा रही थी। इस बीच चौबे छपरा ढ़ाले के समीप रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर बरसात की वजह से सड़क के किनारे लगा पेड़ अचानक बस पर गिर गया। चालक ने तत्परता से ब्रेक लगाकर बस रोक लिया। जिससे यात्री सुरक्षित रहे तथा बस को भी आंशिक नुकसान हुआ।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk