बलिया की बात

बलिया के होनहार ने यूपीएससी में किया कमाल, परिवार और गांव में जश्न का माहौल

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 के नतीजों में बलिया के अनिंद्य पांडेय ने 271वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अनिंद्य सेवानिवृत्त एडीएम कमलेश कुमार पांडेय के इकलौते पुत्र हैं।

अनिंद्य की शिक्षा का सफर प्रयागराज से शुरू हुआ। उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई डीपीएस कॉलेज प्रयागराज से की। स्नातक की डिग्री इवनिंग क्रिश्चियन कॉलेज से प्राप्त की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद इग्नू से परास्नातक किया।

यह सफलता सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन अध्ययन का परिणाम है। अनिंद्य ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनकी मां गृहणी हैं। परिवार में दो बहनें भी हैं - बड़ी बहन काजल विवाहित हैं, जबकि छोटी बहन मोहिनी परास्नातक के बाद सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं।

सफलता की खबर मिलते ही अनिंद्य के पैतृक गांव रामपुर दीघार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव में चचेरे चाचा राजेश पाण्डेय, चाची ज्योति पाण्डेय, प्रधान विजेंद्र पांडेय समेत अन्य ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। अनिंद्य के दादा सीताराम पाण्डेय, जो रेलवे में राजभाषा अधिकारी रहे हैं, अपने छोटे पुत्र मिथलेश के साथ बलिया में रहते हैं।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk