वाराणसी आ रही फ्लाइट लखनऊ के लिए करनी पड़ी डायवर्ट, एयरपोर्ट पर हंगामा - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

वाराणसी आ रही फ्लाइट लखनऊ के लिए करनी पड़ी डायवर्ट, एयरपोर्ट पर हंगामा

Published

on

Capture34634

वाराणसी: बारिश की वजह से मंगलवार सुबह हैदराबाद से वाराणसी आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इससे बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद हैदराबाद जाने वाले यात्रियों में आक्रोश रहा। इन्होंने हंगामा भी किया।

जानकारी के मुताबिक बाबतपुर क्षेत्र में सोमवार रात से हो रही बारिश की वजह से एयरपोर्ट रनवे की दृश्यता मंगलवार सुबह 6.50 बजे लगभग 500 मीटर हो गई। यह सामान्य से कम रही। एयर इंडिया एक्सप्रेस का हैदराबाद से आने वाला विमान वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में सुबह 7 बजे पहुंचा। खराब मौसम से एटीसी के अधिकारियों ने विमान की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।

इससे विमान हवाई परिक्षेत्र में लगभग 1.10 घंटे तक चक्कर लगाता रहा। इस बीच, चालक दल द्वारा नजदीकी लखनऊ एयरपोर्ट एटीसी से सम्पर्क कर विमान को डायवर्ट कर लखनऊ ले जाया गया। इसी तरह हैदराबाद से वाराणसी आ रहा अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1633 सुबह 8.35 बजे हवाई परिक्षेत्र में पहुंचा। इसे भी लगभग 35 मिनट इंतजार के बाद एयरपोर्ट पर सुबह 9.15 बजे दृश्यता सामान्य होने के बाद यह विमान उतरा।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending