बलिया की बात

बलिया में हाईटेंशन लाइन से युवक की मौत, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था

बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। शुक्रवार को सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय जावेद शेख की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई।

जावेद अपनी बकरी चराने गांव के बाहरी हिस्से में स्थित पोखरे के पास गया था। वहां नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार से उसका संपर्क हो गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के समय युवक के पिता जुबेर शेख घर पर नहीं थे। शाम को वहां से गुजर रही कुछ महिलाओं ने शव को देखा और शोर मचाया। गांव वालों ने तुरंत बिजली आपूर्ति कटवाने की व्यवस्था की।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-सोनौली राज्य मार्ग पर मजार के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया। वे मुआवजे की मांग के साथ घटना की जांच और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk