बलिया की बात

शादी से पहले दुल्हे की हत्या, मंगेतर से बात कर रहा था युवक, अचानक आया बाइक सवार, फिर सटाकर मार दी गोली

वाराणसी: होली पर्व पर शुक्रवार रात सवा 11 बजे स्टेज सजाने की बात करने आए अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने औसानगंज (बघवावीर रोड) निवासी दिलजीत उर्फ रंगोली को गोली मार दी। सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगने से घायल दिलजीत को पहले कबीरचौरा अस्पताल फिर बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 

जैतपुरा पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग सामने आया है, जबकि चचेरे भाई विश्वजीत ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस कथित प्रेमिका से पूछताछ कर रही है, जबकि उसके प्रेमी के दोनों मोबाइल बंद हैं। स्वजन ने घटना को लेकर जाम भी लगाया था। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी गौरव कुमार घटनास्थल और ट्रामा सेंटर पहुंचे थे।

 

शादी में स्टेज सजाने का काम करता था मृतक वैवाहिक कार्यक्रम में स्टेज सजाने का काम करने वाला दिलजीत घर के बाहर अपनी टीवीएस बाइक पर बैठ मंगेतर (चार मई को गाजीपुर की युवती से शादी होनी थी) से बात रहा था। तभी मास्क लगाए पहुंचे बाइक सवार युवक ने स्टेज सजाने की बात की और कुछ फोटो दिखाने को कहा।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk