देश

देशी दुकानदार से शादी करने विदेश से आई दुल्हन, फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी

राजस्थान: के बूंदी में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां फेसबुक के जरिए हुआ प्यार अब शादी तक जा पहुंचा है। बूंदी की यह कहानी अब चर्चा का विषय बन गया है। 14 साल के प्यार ने अब शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया। युवती खुद सात समंदर पार युवक से शादी करने के लिए बूंदी पहुंची। जहां दोनों ने पहले मंदिर में दर्शन कर शादी की तैयारी शुरू कर दी। विदेशी बहू आने की खुशी में परिवार के लोग ढोल नगाड़ों से स्वागत करते दिखे। इससे पहले दोनों थाना पहुंचे और शादी की, और विदेश से आने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने दस्तावेजों को जांच कर एसपी ऑफिस भिजवा दिया है।

युवती को देखने घर पहुंच रहे लोग
अभी तक प्रेम से जुड़े कई किस्से आपने किताबों और फिल्मों में देखे होंगे कि कैसे प्रेमी और प्रेमिका की मुलाकात होती है। लेकिन आधुनिकता के दौर में ये तरीके भी बदल गए। अब प्रेमी और प्रेमिका सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से प्यार का इज़हार कर रहे हैं। युवक और विदेशी युवती की शादी का चर्चा पूरे शहर में है और लोग युवती को देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं।

14 साल पहले फेसबुक पर हुई पहचान
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार के अनुसार मैरी फिलीपींस के सिपुऊ प्रांत के लिलुअन जिले की निवासी है।14 साल पहले बूंदी शहर के ऊंदलिया की डूंगरी के दुकानदार मुकेश शर्मा से सोशल मीडिया पर चैटिंग शुरू हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों की बात भी होने लगीं।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk