देश

दर्जी का बेटा बना भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, ऐसे पूरा किया सपना

भारतीय वायुसेना एकेडमी, डुंडीगल, तेलंगाना में बीते शनिवार को 234 फ्लाइट कैडेट्स ने पासिंग आउट में मार्च पास्ट किया। इनमें से एक फ्लाइंट ऑफिसर पुलिकत रात्रा भी थे। एक बेहद सामान्य से परिवार में जन्मे जम्मू-कश्मीर के पुलकित रात्रा ने नीली वर्दी पहनने का सपना पूरा किया। पुलकित की यह उपलब्धि सिर्फ उनकी ही जीत नहीं है। बल्कि कई ऐसे युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है, जो कठिन बाधाओं के बावजूद आसमान की बुलंदियां छूने के सपने देखने की हिम्मत रखते हैं।

जम्मू के खूबसूरत लेकिन उथल-पुथल भरे इलाके में जन्मे पुलकित की नीली वर्दी पहनने की यात्रा चुनौतियों से भरी थी। उनके पिता ने कपड़ों की सिलाई करके परिवार को पाल और पुलकित के आसमान छूने के सपने को हासिल करने में हर वक्त साथ खड़े रहे। पुलकित ने भी अपने परिवार के ख्वाबों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आखिरकार उन्होंने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर पिता को गर्व करने का मौका दे ही दिया।

कमीशनिंग सेरेमनी ऑफिसर बने फ्लाइट कैडेट्स के लिए जीवन का एक अद्भुत पल होता है। क्योंकि इस मौके पर वे अपने गौरवान्वित माता-पिता की उपस्थिति में रैंक हासिल करते हैं। कमीशनिंग सेरेमनी में एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी में ने ग्रेजुएटिंग कैडेट्स को रैंक और विंग्स से सम्मानित किया।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk