उत्तर प्रदेश

गोरखपुर से इस तारीख को चलेगी दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन, ज्योतिर्लिंगों का कर सकेंगे दर्शन

दक्षिण भारत सहित ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर से 13 जुलाई से 12 रात और 13 दिन के लिए दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन (भारत गौरव) चलाई जाएगी। यह ट्रेन रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित कुल 05 धार्मिक स्थानों का दर्शन कराएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार भारत गौरव ट्रेन में गोरखपुर के अलावा कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी), ललितपुर तथा बीना स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी।

ट्रेन में एसी और स्लीपर के आधुनिक कोच लगाए जाएंगे। यात्रियों को सुबह का चाय, नाश्ता, दोपहर का तथा रात्रि का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री 1185 रुपये मासिक किस्त पर भी टिकट बुक करा सकते हैं। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk