बलिया में राशन वितरण में अनियमितता पर दुकान निलंबित, एफआईआर के निर्देश - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में राशन वितरण में अनियमितता पर दुकान निलंबित, एफआईआर के निर्देश

Published

on

बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र के पिंडहरा गांव में कोटेदार के खिलाफ हुई शिकायत पर एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने जांच की। जांच में कई अनियमितता सामने आई है। प्रकरण की जांच के बाद तहसीलदार की रिपोर्ट पर दुकान को निलंबित कर दिया गया है और पड़ोस की लिंक दुकान से संबद्ध कर दिया गया है।

गत बृहस्पतिवार को पिंडहरा के लाभार्थियों ने एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से तहसील में मुलाकात की थी। कोटेदार लोकेश पासवान की शिकायत करते आरोप लगाया था कि राशन वितरण में धांधली की जा रही है। ईपाश मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया जा रहा है। लाभार्थी बीते तीन-चार माह से राशन से वंचित हैं।

एसडीएम ने तहसीलदार निखिल शुक्ला को मामले की जांच करने के आदेश दिए। तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह की जांच में स्टॉक कम पाया गया। 84 लाभार्थियों के बयान दर्ज किए गए, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके आधार पर संबंधित कोटे की दुकान का निलंबन कर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई। एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि पिंडहरा की दुकान को निलंबित करते हुए संबंधित कोटेदार के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending