Connect with us

स्पेशल बलिया

यूपी विधानसभा में सीट बदलने के लिए शिवपाल यादव ने लिखी चिठ्ठी, जानें..पूरा मामला

Published

on

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मन-मुटाव की खबरों के बीच सपा के टिकट पर विधायक बने शिवपाल यादव ने स्पीकर से अपनी सीट बदलने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (Pragatisheel Samajwadi Party (Lohiya) के अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) सदन में सपा विधायकों के साथ बैठना नहीं चाहते.

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सीट बदलने का अनुरोध किया है. सीट के बदलने की मांग के कारणों के बारे में विस्तार से पूछे जाने पर, सूत्रों ने बताया कि इस बात की सबसे अधिक संभावना है कि वह   समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते. शिवपाल यादव (67वर्ष) वर्तमान में इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.

बता दें कि शिवपाल यादव ने अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  से मतभेद के बाद अपनी अलग पार्टी बना ली थी. लेकिन इस साल विधानसभा चुनाव से पहले दोनों में समझौता हो गया था . उन्होंने  विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 

अखिलेश यादव के बयान पर जताई थी नाराजगी

शिवपाल यादव ने 21 अप्रैल को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भाजपा से मिलने वाला सपा में नहीं रहेगा. शिवपाल ने इस टिप्पणी को “गैर-जिम्मेदाराना” करार देते हुए कहा था अगर अखिलेश ऐसा सोचते हैं तो उन्हें मुझे विधायक दल से जल्द बाहर निकाल देना चाहिए. शिवपाल ने कुछ माह पहले भाजपा के साथ बढ़ती दोस्ती के तब संकेत दिए थे.जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आदित्यनाथ और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया था.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat