बलिया में होगी सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की भर्ती, जानें योग्यता - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में होगी सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की भर्ती, जानें योग्यता

Published

on

23423423423 1

बलिया के विभिन्न ब्लाकों में अलग-अलग तिथियों को रोजगार मेला लगेगा। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया है।

विकास खण्ड मनियर में शिविर का आयोजन

जिसमें विकास खण्ड मुरली छपरा व चिलकहर ब्लाक में 10 व 11 दिसंबर को, बैरिया व गड़वार ब्लाक में 12 व 13 दिसम्बर को, रेवती व रसड़ा ब्लाक में 16 व 17 दिसंबर को शिविर लगेगा। वहीं सहतवार व नगरा ब्लाक में 18 व 19 दिसंबर को, बांसडीह व पंदह ब्लाक में 20 व 21 दिसंबर को, दुबहड तथा नवानगर ब्लाक में 23 व 24 दिसंबर को शिविर का आयोजन होगा। बेलहरी व सीयर ब्लाक में 26 व 27 दिसंबर को,हनुमानगंज व बेरुआरबारी ब्लाक में 28 व 29 दिसम्बर को तथा 30 व 31 दिसंबर को विकास खण्ड मनियर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जाएगी। जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए।

वहीं सुपरवाइजर और अधिकारी के लिए इंटर और बीए पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष होना चाहिए। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवकों को उक्त निर्धारित तिथियों पर अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाकों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा।

वहीं पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जाएगा। जहां प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी और गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जाएगा।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending