अपना बलिया
बलिया में होगी सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की भर्ती, जानें योग्यता
बलिया के विभिन्न ब्लाकों में अलग-अलग तिथियों को रोजगार मेला लगेगा। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया है।
विकास खण्ड मनियर में शिविर का आयोजन
जिसमें विकास खण्ड मुरली छपरा व चिलकहर ब्लाक में 10 व 11 दिसंबर को, बैरिया व गड़वार ब्लाक में 12 व 13 दिसम्बर को, रेवती व रसड़ा ब्लाक में 16 व 17 दिसंबर को शिविर लगेगा। वहीं सहतवार व नगरा ब्लाक में 18 व 19 दिसंबर को, बांसडीह व पंदह ब्लाक में 20 व 21 दिसंबर को, दुबहड तथा नवानगर ब्लाक में 23 व 24 दिसंबर को शिविर का आयोजन होगा। बेलहरी व सीयर ब्लाक में 26 व 27 दिसंबर को,हनुमानगंज व बेरुआरबारी ब्लाक में 28 व 29 दिसम्बर को तथा 30 व 31 दिसंबर को विकास खण्ड मनियर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जाएगी। जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए।
वहीं सुपरवाइजर और अधिकारी के लिए इंटर और बीए पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष होना चाहिए। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवकों को उक्त निर्धारित तिथियों पर अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाकों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा।
वहीं पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जाएगा। जहां प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी और गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जाएगा।
- अपना पूर्वांचल3 months ago
23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
- देश3 months ago
गोरखपुर से होकर जाएगी कैफियत एक्सप्रेस, इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
- अपना बलिया3 months ago
बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी
- बलिया स्पेशल3 months ago
गंगा एक्सप्रेस-वे: दूसरे चरण में वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया तक होगा निर्माण
- अपना बलिया3 months ago
बलिया के इन क्षेत्रों में 23 सितंबर तक बिजली रहेगी गुल, लोगों को सहनी पड़ेगी परेशानी
- अपना बलिया3 months ago
बलिया से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, देखें समय सारणी
- अपना बलिया3 months ago
अपना काम छोड़कर गांव आने की जरूरत नहीं, देश के किसी भी कोने से करा सकते E-KYC; पढ़ें डिटेल
- अपना पूर्वांचल3 months ago
इस तारीख से देवघर-वाराणसी वंदे भारत का होगा नियमित संचालन, यात्रियों को मिलेगा लाभ