Categories: स्पेशल बलिया

सियालदह-बलिया एक्सप्रेस का अब इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव, यात्रियों में खुशी

लखीसराय: मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सह पशु पालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रयास से रेलवे बोर्ड ने जिले के चार स्टेशनों पर पांच ट्रेनों का ठहराव दिया है। गत 20 जून को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रेल भवन में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर मुंगेर संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास और अति महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंथन किया था।

लखीसराय जिले के चार रेलवे स्टेशनों पर पांच ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है। जल्द ही ट्रेन ठहराव की तिथि घोषित की जाएगी। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (कोचिंग) राजेश कुमार ने दो जुलाई मंगलवार को इस संबंध आदेश जारी कर दिया है।

ललन सिंह की पहल से जिले के लोगों में हर्ष
सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की इस पहल से जिले के लोगों में हर्ष है और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंत्री ललन सिंह ने पांच फरवरी 2024, 18 मई 2022 एवं आठ फरवरी 2024 को रेल मंत्री को दिए अपने पत्र का स्मरण कराते हुए रेल मंत्री से चर्चा की।

  • इसके बाद बंशीपुर स्टेशन पर 18621/22 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • मननपुर स्टेशन पर 13105/13106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
  • भलूई स्टेशन पर 13029/13030 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस
  • बड़हिया स्टेशन पर 18181/18182 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 
  • 28181/28182 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस 

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एवं जनहित का काम करना उनकी प्राथमिकता रही है।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk