अपना बलिया
बलिया ददरी मेला दंगल प्रतियोगिता में जिला केशरी बने सर्वेश पहलवान
बलिया: ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बृहस्पतिवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेंच का प्रदर्शन किया। इस मौके पर कई जोड़ियों की कुश्ती के बाद जिला केशरी को चुनाव किया गया। जिसमें रसड़ा के सर्वेश पहलवान को जिला केशरी का खिताब सौंपा गया। जबकि दूसरे स्थान पर जमुआ के अभिषेक पांडेय तथा शहर के धनंजय यादव व बछईपुर के अर्जुन यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
इस दौरान कई जोड़ी पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेंच का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के भाई धमेंद्र सिंह एवं सीआरओ त्रिभुवन ने संयुक्त रूप पे फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल प्रतियोगिता की शुरूआत की।
दंगल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों में रसड़ा, ताड़ीबड़ागांव, चिलकहर, खटंगी, नगरा, जमुआ, बछरईपुर सहित विभिन्न अखाड़ों के पहलवान आए थे। अपने-अपने भारवर्ग में पहलवानों ने दांवपेंच दिखाए। इस दंगल प्रतियोगिता में जिला केशरी का खिताब रसड़ा के सर्वेश शदव पहलवान ने कप पर कब्जा जमाया। जबकि उपविजेता जमुआ के अभिषेक पांडेय रहे। इसके अलावा शहर के धनंजय यादव व बछईपुर के अर्जुन यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर दर्शकों ने पहलवानों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जिय बहादुर सिह, ईओ सुबाष कुमार, मेला प्रभारी अमरजीत यादव सहित हजारों की तादात में दर्शक मौजूद रहे।
- अपना पूर्वांचल2 months ago
23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
- देश2 months ago
गोरखपुर से होकर जाएगी कैफियत एक्सप्रेस, इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
- अपना बलिया2 months ago
बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी
- बलिया स्पेशल2 months ago
गंगा एक्सप्रेस-वे: दूसरे चरण में वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया तक होगा निर्माण
- अपना बलिया2 months ago
बलिया के इन क्षेत्रों में 23 सितंबर तक बिजली रहेगी गुल, लोगों को सहनी पड़ेगी परेशानी
- अपना बलिया2 months ago
बलिया से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, देखें समय सारणी
- अपना बलिया2 months ago
अपना काम छोड़कर गांव आने की जरूरत नहीं, देश के किसी भी कोने से करा सकते E-KYC; पढ़ें डिटेल
- अपना पूर्वांचल2 months ago
इस तारीख से देवघर-वाराणसी वंदे भारत का होगा नियमित संचालन, यात्रियों को मिलेगा लाभ