बलिया ददरी मेला दंगल प्रतियोगिता में जिला केशरी बने सर्वेश पहलवान - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया ददरी मेला दंगल प्रतियोगिता में जिला केशरी बने सर्वेश पहलवान

Published

on

23467765

बलिया: ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बृहस्पतिवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेंच का प्रदर्शन किया। इस मौके पर कई जोड़ियों की कुश्ती के बाद जिला केशरी को चुनाव किया गया। जिसमें रसड़ा के सर्वेश पहलवान को जिला केशरी का खिताब सौंपा गया। जबकि दूसरे स्थान पर जमुआ के अभिषेक पांडेय तथा शहर के धनंजय यादव व बछईपुर के अर्जुन यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

इस दौरान कई जोड़ी पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेंच का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के भाई धमेंद्र सिंह एवं सीआरओ त्रिभुवन ने संयुक्त रूप पे फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल प्रतियोगिता की शुरूआत की।

दंगल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों में रसड़ा, ताड़ीबड़ागांव, चिलकहर, खटंगी, नगरा, जमुआ, बछरईपुर सहित विभिन्न अखाड़ों के पहलवान आए थे। अपने-अपने भारवर्ग में पहलवानों ने दांवपेंच दिखाए। इस दंगल प्रतियोगिता में जिला केशरी का खिताब रसड़ा के सर्वेश शदव पहलवान ने कप पर कब्जा जमाया। जबकि उपविजेता जमुआ के अभिषेक पांडेय रहे। इसके अलावा शहर के धनंजय यादव व बछईपुर के अर्जुन यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर दर्शकों ने पहलवानों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जिय बहादुर सिह, ईओ सुबाष कुमार, मेला प्रभारी अमरजीत यादव सहित हजारों की तादात में दर्शक मौजूद रहे।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending