Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया ‘दस्तक’ में लापरवाही, दो चिकित्साधिकारियों का वेतन रोका, निशाने पर रहे ये दो अधिकारी

Published

on

बलिया: जिले में एक से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों की डीएम सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में 16 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान की समीक्षा की. बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएचसी सीयर और बांसडीह के प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता से फीडबैक लेकर अभियान के कार्य का सत्यापन किया जाएगा. लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. नगर निकाय के सफाई निरीक्षक व पंचायत राज विभाग के एडीपीआरओ को बैठकर माइक्रोप्लान बनाएं.

दो दिन के अंदर ठीक कराएं फॉगिंग मशीन

डीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में फॉगिंग युद्धस्तर पर कराएं. नगरपालिका बलिया की फॉगिंग मशीन खराब है. दो दिन में उसे ठीक कराकर अवगत कराएं. आवश्यकता पड़ने पर मशीन अन्य निकायों से लें, फिर काम खत्म कर उन्हें वापस कर दें. चूहा व छछुंदरों को नियंत्रित करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. सुकरबाड़ों को आबादी से दूर शिफ्ट करने के आदेश दिए. पशुपालन विभाग इसकी रिपोर्ट दे.

निशाने पर रहे शिक्षा व पंचायत राज विभाग के अधिकारी

डीएम ने झाड़ियों की कटाई नहीं होने को लेकर पंचायती राज विभाग के अधिकारी से सवाल किया. कहा कि यह लोगों से स्वास्थ्य से जुड़ा है, ऐसे कार्य में लापरवाही ठीक नहीं है. शीघ्र इस अभियान से जुड़े विभाग के कार्य करके अवगत कराएं. जागरुकता संबंधित कार्य भी ठीक से नहीं होने पर बेसिक शिक्षा के अधिकारी पर नाराजगी जताई.

उन्होंने कहा कि बलिया बाढ़ प्रभावित जनपद है. ऐसे में संचारी रोग के प्रति यहां और सजग रहने की जरुरत है. मैं स्वयं भ्रमण करुंगी. आम जनता से पूछकर सफाई कार्य का सत्यापन करुंगी। बेहतर सफाई का यही मानक होगा.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat