Connect with us

स्पेशल बलिया

कौन हैं साईं सुदर्शन? जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में लगाया अर्धशतक, जानें उनकी पूरी कहानी

Published

on

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक लगाया, साई सुदर्शन ने 43 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके लगए। साथ ही इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में साईं सुदर्शन नाबाद रहे।

22 साल की उम्र में सुदर्शन को इंटरनेशनल कैप मिली। वह भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी हैं। सुदर्शन के पैरेंट्स एथलीट रह चुके हैं। पिता साउथ एशियन गेम्स में बातैर एथलीट हिस्सा ले चुके हैं। वहीं मां उषा भारद्वाज तमिलनाडु की ओर से वॉलीबाल खेल चुकी हैं। सुदर्शन इतनी छोटी सी उम्र में अपनी तकनीक का लोहा मनवा चुके हैं।

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। सुदर्शन साल 2022 में पहली बार आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे। जब उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

सुदर्शन आईपीएल में 5 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 145 रन बनाए थे।सुदर्शन की इस बेहतरीन प्रतिभा को देखते हुए गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रीटेन कर लिया।इस लेफ्ट हैंड बैटर ने आईपीएल के 16वें सीजन में भी जबरदस्त प्रदर्शन से समां बांध दिया.

Spread the love
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat