UPSRTC की बसें अब रेलगाड़ी की तरह चलेंगी, इस तरह से मिलेगी बसों की लाइव लोकेशन - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

UPSRTC की बसें अब रेलगाड़ी की तरह चलेंगी, इस तरह से मिलेगी बसों की लाइव लोकेशन

Published

on

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) अपनी बसों को रेलवे व्यवस्था की तरह संचालित करेगा। इसके लिए समय शेड्यूल और स्टापेज के प्वाइंट को इलेक्ट्रिक टिकट इश्यूइंग मशीन (ई-टीआइएम) में फीड कराया जा रहा है।

इसके माध्यम से सड़क पर दौड़ने वाली बस का स्टापेज और उसके थमने का समय मोबाइल एप के माध्यम से दिख सकेगा। वहीं, समय के आधार पर हर हाल में बस को बस अड्डे को छोड़ना होगा। अभी तक ये सुविधा प्राइवेट बसों पर मिल रही थी। अब सरकारी बस की भी आपके मोबाइल एप पर जानकारी मिलेगी।

रेलगाड़ी की तर्ज पर परिवहन कर रहा संचालन की व्यवस्था

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने 21 सितंबर से ईटीआइएम को ऑनलाइन शेड्यूल पर जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था से मार्ग पर दौड़ने वाली बस के प्रत्येक स्टेशन पर उसका संभावित आने-जाने का समय डिपो पर लगी एलईडी स्क्रीन पर दिखेगा। वहीं यात्री भी मोबाइल के माध्यम से अपने टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए बस का समय और रूट जान सकेगा। इसके लिए रोडवेज विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।

बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे

वर्तमान में व्यवस्था के अनुरूप फीडिंग का कार्य चल रहा है। इसके बाद विभाग की ओर से मोबाइल एप जारी होगा। जिसके माध्यम से बसों का लाइव लोकेशन देख सकेंगे। साथ ही उसके आने और जाने में कितना समय है, यह भी देखा जा सकेगा।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending