Categories: स्पेशल बलिया

यूपी में फार्मासिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरु होगा आवेदन

लखनऊ: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में सरकारी विभागों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न भर्ती आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे।

शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों पर भर्ती के लिए 20 जून से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे और फार्म भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई निर्धारित की गई है। वहीं सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) वर्ष 2023 के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी चयनित किए जाएंगे। यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक कुल 397 पदों में से 161 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। 83 पद अनुसूचित जाति, सात पद अनुसूचित जनजाति, 107 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 39 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के हैं। ऑनलाइन आवेदन फार्म आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन फार्म में संशोधन और शुल्क

समायोजन 26 जुलाई तक करा सकेंगे
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा विज्ञान वर्ग (गणित व जीव विज्ञान समूह) के साथ या फिर उसके समकक्ष कोई परीक्षा पास की हो और इसके साथ ही उन्होंने दो वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई की हो वह ही आवेदन करने के पात्र होंगे। फिलहाल युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भर्ती प्रक्रिया अब तेज की जा रही है।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk