Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में एक साथ जली मां-बेटे की चिता, बरसते रहे मौजूद लोगों की आंखों से आंसू

बलिया: कहा जाता है किस पल किसके साथ क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, ऐसी ही घटना एक बलिया से सामने आई है। यहां गंगा नदी के किनारे मां-बेटे की चिता एक साथ जली तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों से आंसू बरसने लगे। रोते-बिलखते कृष्णा यादव ने पत्नी और बेटे को मुखाग्नि दी।

जानकारी के मुताबिक हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी चिकित्सक डॉ. रणवीर यादव का भतीजा छोटू यादव (24) पुत्र कॄष्णा यादव अपनी मां विद्यावती देवी (55) पत्नी कृष्णा यादव को लेकर लक्ष्मणछपरा स्थित ननिहाल से गांव लौट रहा था। छोटू अभी हुकुमछपरा (गंगापुर) गांव के सामने पहुंचा था, तभी उसे सामने से आती बेकाबू कार दिखी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की रफ्तार देख छोटू ने बाइक खड़ी कर दी, लेकिन अनियंत्रित कार बोल्डरों से लड़ते-भिड़ते छोटू की बाइक पर पलट गयी। हादसे में मां-बेटे की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी थी।

एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुमछपरा (गंगापुर) गांव के सामने हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटे का शव गांव पहुंचा, फिर अंतिम संस्कार के लिए गंगा नदी के तट पर ले जाया गया। मां-बेटे की चिता एक साथ सजीं तो पत्थर दिल भी सिसकने लगा। purvanchal24

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk