अपना बलिया
हेरोइन तस्कर सगे भाइयों की 50 लाख की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
गाजीपुर: रामपुर मांझा थाना के देवकली निवासी अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर दो सगे भाइयों की 50 लाख की संपत्ति को स्थानीय पुलिस ने सोमवार को कुर्क कर दिया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दोनों भाइयों पर विभिन्न थानों में कुल छह मुकदमा दर्ज है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है।
शासन के एंटी माफिया अभियान के तहत अपराधियों को न सिर्फ चिह्नित किया जा रहा है, बल्कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। देवकली के सगे भाई राजेश सिंह यादव और सुभाष सिंह यादव ने लंबे समय से हेरोइन तस्करी में संलिप्त हैं। वर्तमान में दोनों जमानत पर हैं, लेकिन जिले से बाहर हैं।
पुलिस खंगाल रही थी संपत्ति
रामपुर मांझा थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह अपराध से अर्जित इन दोनों की संपत्ति को खंगाल रहे थे। इसमें इनके ज्ञात हुआ कि इन दोनों ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर देवकली में 0.3140 हेक्टेयर भूमि 27 मई 2022 को सुमन सिंह से 19 लाख 13 हजार 830 रुपये में खरीदी थी, जिसकी इस समय कीमत 50 लाख रुपये है।
इसकी रिपोर्ट बनाकर थानाध्यक्ष ने एसपी को सौंपा। यहां से संस्तुति कर एसपी ने डीएम को प्रेषित कर दिया। डीएम का आदेश मिलने के बाद सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव, कानूनगो कमला प्रसाद, लेखपाल चंद्रभान और रामपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचे। मुनादी कराते हुए उक्त संपत्ति को कुर्क कर जब्त कर लिया।
- अपना पूर्वांचल2 months ago
23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
- देश2 months ago
गोरखपुर से होकर जाएगी कैफियत एक्सप्रेस, इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
- अपना बलिया2 months ago
बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी
- बलिया स्पेशल2 months ago
गंगा एक्सप्रेस-वे: दूसरे चरण में वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया तक होगा निर्माण
- अपना बलिया2 months ago
बलिया के इन क्षेत्रों में 23 सितंबर तक बिजली रहेगी गुल, लोगों को सहनी पड़ेगी परेशानी
- अपना बलिया2 months ago
बलिया से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, देखें समय सारणी
- अपना बलिया2 months ago
अपना काम छोड़कर गांव आने की जरूरत नहीं, देश के किसी भी कोने से करा सकते E-KYC; पढ़ें डिटेल
- अपना पूर्वांचल2 months ago
इस तारीख से देवघर-वाराणसी वंदे भारत का होगा नियमित संचालन, यात्रियों को मिलेगा लाभ