गोरखपुर: खजनी के भरोहिया गांव स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को शादी करने पहुंचे सीतापुर के युवक को दुल्हन धोखा देकर मां के साथ फरार हो गई। जयमाल के समय वह बाथरूम जाने की बात कहकर निकली और वापस नहीं लौटी। साथ में शादी के सभी सामान भी लेकर चली गई।
काफी देर तक इंतजार करने के बाद युवक ने परिजनों बाथरूम की तरफ गए तो वहां कोई नहीं था। इसके बाद वह खजनी कस्बे में मोबाइल फोन में दुल्हन की फोटो दिखाकर ढूंढने लगा, हालांकि उसने थाने में जाकर शिकायत नहीं की और चला गया।
यह है पूरा मामला
सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के कमलेश कुमार ने बताया कि वह खेती करता है और पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। घर परिवार चलाने और बच्चों की देखभाल करने के लिए उसने दूसरी शादी करने का फैसला किया था।इसी बीच सीतापुर में ही एक बिचौलिए से मुलाकात हुई। समस्या बताने पर उसने जल्द ही शादी कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उसने एक युवती का फोटा दिखाया। पसंद आने के बाद उसने बातचीत आगे बढ़ाने के लिए 30 हजार रुपये लिए।
कुछ दिन बाद बिचौली ने खजनी क्षेत्र में स्थित भरोहिया गांव के मंदिर पर तीन जनवरी को शादी की तिथि दी। तय समय पर शुक्रवार की दोपहर वह बेटे के साथ मंदिर पहुंचा।
वहां पर पहले से मौजूद दुल्हन और उसकी मां को सुहाग का लाल जोड़ा, श्रृंगार के सामान, नई साड़ियां और चढ़ावे के लिए लाए गहने सौंप दिया। शादी में होने वाले खर्च के लिए नकद रुपये भी दिए। इसके बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ, तभी दुल्हन बाथरूम जाने के लिए कहकर वहां से फरार हो गई।