बलिया की बात

यूपी में सिगरेट देने से मना करना दुकानदार को पड़ा भारी, गुस्‍से में बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

वाराणसी: जिले के चौबेपुर आधी रात में दुकान खोलकर सिगरेट देने से मना करने से गुस्साए बाइक सवार बदमाश ने बिरनाथीपुर (बहादुरपुर) गांव निवासी 55 वर्षीय शारदा यादव को गोली मार दी। गले में दाईं ओर बुलेट लगने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पलकहा […]

वाराणसी: जिले के चौबेपुर आधी रात में दुकान खोलकर सिगरेट देने से मना करने से गुस्साए बाइक सवार बदमाश ने बिरनाथीपुर (बहादुरपुर) गांव निवासी 55 वर्षीय शारदा यादव को गोली मार दी। गले में दाईं ओर बुलेट लगने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पलकहा गांव की ओर भाग निकले। जेसीपी डा. के एजिलरसन, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी पहुंचे थे। चौबेपुर पुलिस की मौजूदगी में देर शाम चंद्रावती (रामपुर) घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मच्छरदानी में लेटे 35 सेकंड हुई बात फिर चल गई गोली

शारदा यादव घर के सामने गुमटी में गुटखा, सिगरेट बेचते थे। गुरुवार रात में बदमाश सफेद रंग की अपाचे से पहुंचे तो शारदा को आवाज लगाई। दरवाजे पर तख्त पर मच्छरदानी में सो रहे शारदा ने जवाब दिया तो बदमाश सिगरेट मांगे।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk