बलिया की बात

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, बनने जा रहा पूर्वांचल का पहला Indoor Stadium; मिलेंगी ये सुविधाएं

गोरखपुर: सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में हैंडबाल व बास्केटबाल खिलाड़ियों को इनडोर स्टेडियम व वुडेन कोर्ट तो हॉकी खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ की दरकार है। बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है कि पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने स्टेडियम में पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्वांचल के […]

गोरखपुर: सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में हैंडबाल व बास्केटबाल खिलाड़ियों को इनडोर स्टेडियम व वुडेन कोर्ट तो हॉकी खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ की दरकार है। बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है कि पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने स्टेडियम में पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्वांचल के पहले इनडोर स्टेडियम के निर्माण को हरी झंडी दे दी है।

बताते चलें कि वर्तमान में सैयद मोदी स्टेडियम बहुद्देशीय मैदान है। यहां हर तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। फुटबाल व हॉकी खिलाड़ियों का कहना है कि यदि उन्हें अलग-अलग मैदान मिल जाए तो अभ्यास करने में सुविधा होगी। हॉकी खिलाड़ियों की माने तो सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं एस्ट्रोटर्फ पर होती हैं। ऐसे में घास वाले मैदान पर अभ्यास पदक प्राप्त करने की राह में रोड़ा बन रहा है।

ओपेन जिम तो है, टेक्नो की दरकार
खिलाड़ियों की माने तो स्टेडियम में एक ओपन जिम है लेकिन वह उनके किसी काम का नहीं। उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टेक्नो जिम चाहिए, जिससे वह नियमित वर्कआउट कर सकें।

14 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा इनडोर स्टेडियम
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में भी हैंडबाल, वालीबाल, बास्केटबाल, कुश्ती, कबड्डी और बैडमिंटन आदि खेलों के लीग और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट हो सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ही नहीं पूर्वांचल की प्रतिभाओं को भी अंतरराष्ट्रीय मानक के आधार पर बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा।

इनडोर स्टेडियम में यह होगी सुविधा

  • सभी खेलों के अलग अलग ग्राउंड और दर्शक दीर्घा बनाई जाएगी।
  • खेल प्रेमी मनपसंद खेलों का आनंद उठा सकेंगे।
  • खिलाड़ियों के रहने के लिए अतिरिक्त हाल, चेंज रूम और प्रसाधन केंद्र भी बनाए जाएंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर के आधार पर तैयार होगा इनडोर स्टेडियम।
  • सभी इनडोर खेल व नेशनल स्तर के टूर्नामेंट अयोजित हो सकेंगे।
  • मिलेगी प्रदेश के पहले वातानुकूलित कुश्ती हाल की सौगात

About The Author: Ballia Ki Bat Desk