गोरखपुर: जिले के बेलघाट में दूसरे से नजदीकी होने के संदेह में शनिवार की सुबह शंकरपुर गांव में युवक ने हथौड़े से सिर पर हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। फोरेंसिक टीम के साथ बेलघाट थाना पुलिस पहुंची तो वह शव के पास हथौड़ा लेकर बैठा था।
सास की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। बेलघाट के शंकरपुर गांव के रहने वाले नकुल गुप्ता की शादी वर्ष 2016 में बांसगांव के तिघरा रुद्रमन गांव की सोनी गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद से ही नकुल अपनी पत्नी पर संदेह करता था। इस बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। इसको लेकर दोनों के परिवार में कई बार पंचायत भी हुई थी। शनिवार की सुबह विवाद होने पर नकुल गुप्ता ने हथौड़े से सोनी के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के समय पांच वर्षीय बेटी दरवाजे पर खेल रही थी। पुलिस के पहुंचने पर उसे घटना की जानकारी हुई। सोनी की मां कुसमावती ने तहरीर में लिखा है कि नकुल ने पहले भी कई बार बेटी पर हमला किया था। सोनी की पांच वर्षीय बेटी को वह अपने साथ ले गई हैं।