बलिया की बात

मऊ में लापरवाह थानाध्यक्ष निलंबित, मुकदमा के विवेचना में लापरवाही का आरोप

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एसपी इलामरन जी ने गुरुवार की देर शाम एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दोहरीघाट थाना प्रभारी संजय सरोज को निलंबित कर दिया। संजय सरोज के ऊपर विवेचना में लापरवाही का गंभीर आरोप था, जो सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा की जांच में साबित हुआ। इस कार्यवाही के बाद जिले […]

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एसपी इलामरन जी ने गुरुवार की देर शाम एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दोहरीघाट थाना प्रभारी संजय सरोज को निलंबित कर दिया। संजय सरोज के ऊपर विवेचना में लापरवाही का गंभीर आरोप था, जो सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा की जांच में साबित हुआ। इस कार्यवाही के बाद जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है, क्योंकि संजय सरोज अपराधियों से वीडियो कॉल पर बातचीत और निलंबित दरोगा को सम्मानित करने जैसी कई विवादित घटनाओं को लेकर पहले से ही चर्चा में थे।

लापरवाही का मामला

यह पूरा मामला थाना दोहरीघाट का है, जहां एक मारपीट के मुकदमे की विवेचना में लापरवाही का आरोप संजय सरोज पर लगा। 4 सितंबर को सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा ने थानाध्यक्ष को विवेचना का जिम्मा सौंपा था, लेकिन उन्होंने इसे स्वयं न करके उपनिरीक्षक गिरिराज शंकर यादव को सौंप दिया। विवेचना में कोई प्रगति न होने और सीओ घोसी को जानकारी न देने पर मामला गंभीर हो गया। 10 सितंबर को थानाध्यक्ष ने विवेचना को अपने हाथों में लिया, लेकिन तब तक यह मामला काफी आगे बढ़ चुका था।

जांच और निलंबन

सीओ घोसी द्वारा जांच आख्या के आधार पर एसपी इलामरन जी ने संजय सरोज के खिलाफ कार्यवाही का निर्णय लिया। गुरुवार की शाम को तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया। एसपी ने कहा कि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों में लापरवाही करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk