बलिया की बात

चोरी के बाद 12 हजार की साइकिल 800 में बेच देता था ITI छात्र, ऐसे खुल गई पोल

वाराणसी: लंका पुलिस के हाथ गुरुवार को बड़ी सफलता लगी। आजमगढ़ के मेंहनगर थाना अंतर्गत पवनी कला निवासी और आइटीआइ करौदी के छात्र प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 24 साइकिलें बरामद की। बरामद 22 साइकिलें बीएचयू परिसर से, जबकि दो दो अन्य लंका क्षेत्र से चुराई गईं थीं। आरोपित ने चोरी की बात कुबूली है। एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने लंका पुलिस की पीठ थपथपाई है।

 

कौड़ियों के मोल साइकिल बेची तो पुलिस तक पहुंची बात

प्रिंस ने 12 से 15 हजार रुपये की साइकिल आठ सौ रुपये में बेची थी। लंका क्षेत्र में 12 साइकिल बेची तो शोर मच गया। इधर बीएचयू से साइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान लंका पुलिस सुराग लगाने में जुटी थी। औने-पौने दाम में साइकिल बेचने की बात पता चली तो पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। सीसीटीवी फुटेज निकाल स्थानीय लोगों से पहचान कराई तो आरोपित बीएचयू मैरिज लान के पास से दबोच लिया गया।
 
साइकिल चोरी के आरोपित प्रिंस के बीएचयू आइआइटी गेस्ट हाउस में खाना बनाते हैं। बेटे की करतूत के बारे में जानकारी होने पर बीएचयू प्रशासन ने उन्हें परिसर से हटाने की कवायद शुरू की गई है। पुलिस बरामद साइकिल उनके असली मालिकों को वापस करेगी।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk