Categories: स्पेशल बलिया

बलिया के इस रेलवे स्टेशन पर अब प्रतिदिन होगा सियालदह-बलिया एक्सप्रेस का ठहराव, देखें समय सारणी

बलिया: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी  सं० 13106/13105 बलिया-सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के वाराणसी-छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले रेवती रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया गया है। 

इस अवसर पर रेवती स्टेशन पर 20 जनवरी, 2024 शनिवार को आयोजित कार्यक्रम से माननीय सांसद समलेमपुर श्री रविन्दर कुशवाहा द्वारा गाड़ी संo 13106 बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस को रेवती स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में माननीय सांसद श्री रविन्दर कुशवाहा ने बलिया-सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस को  बलिया  जिले के रेवती रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने के लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में माननीय सांसद सलेमपुर श्री रविन्दर  कुशवाहा ने समारोह में आई रेवती की स्थानीय जनता को तथा उपस्थित रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु  एवं रेवती के यात्रियों की माँग पर गाड़ी सं० 13106/13105 बलिया-सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस के वाराणसी-छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले रेवती रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया  है। जिसके अनुसार गाड़ी सं-13106  बलिया–सियालदाह एक्सप्रेस गाड़ी आज 20 जनवरी, 2024 से प्रति दिन रेवती स्टेशन पर 09:22 बजे पहुंचकर एक मिनट का ठहराव लेकर 09:23 बजे सियालदाह  के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर 04:46 बजे पहुँचकर 04:47 बजे बलिया के लिए प्रस्थान करेगी। 

इस गाड़ी के ठहराव से रेवती समेत आस-पास की जनता को छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, जसीडीह, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा सियालदाह तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को बलिया,छपरा तथा हाजीपुर आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। मैं रेवती रेलवे स्टेशन पर बलिया-सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस के ठहराव के शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री राजेश कुमार सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर/बलिया श्री एस द्विवेदी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पी एस रावत, सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, रेलवे कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी श्री अशोक कुमार ने किया। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk