स्पेशल बलिया

बलिया में अब राशन कार्डधारकों को दाल, तेल, नमक भी मिलेगा निःशुल्क, जानिए कब से और कैसे मिलेगी सुविधा

बलिया: राशन कार्डधारकों को गेहूं व चावल के साथ ही दाल, तेल व नमक भी निश्शुल्क दिया जाएगा. यह व्यवस्था मार्च तक जारी रहेगी. निश्शुल्क वितरण का लाभ अंत्योदय व पात्र गृहस्थी दोनों कार्डों पर मिलेगा. संयुक्त सचिव विनोद कुमार ने आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग को इसके लिए निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:-बलिया में ट्यूशन से घर आ रहा बच्चा सड़क पर गिरा, सीने में पेन घुसने से गई जान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्डधारकों को मिलने वाले निश्शुल्क गेहूं व चावल के वितरण की अवधि मार्च तक बढ़ाने के साथ दाल, खाद्य तेल व नमक भी निश्शुल्क देने की घोषणा की थी. दिसंबर से इसपर अमल शुरू कर दिया जाएगा. अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति कार्ड एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, एक किलोग्राम दाल या साबुत चना, एक लीटर सरसों का तेल अथवा रिफाइंड आयल दिया जाएगा. इसके साथ ही गेहूं व चावल का भी निश्शुल्क वितरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: अंतरजनपदीय दौड़ में सुनील, जम्बु व मनु अव्वल

कोरोना काल में राशन कार्ड धारकों को निश्शुल्क राशन वितरण किया जा रहा था. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा नियमित राशन वितरण के तहत महीने में दो बार राशन वितरण हो रहा था. राशन वितरण मई से हो रहा था. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मई से नवंबर तक निश्शुल्क राशन वितरण करने का निर्णय लिया गया था. अगले महीने से नियमित राशन वितरण के दौरान अब सभी राशन कार्डों पर निश्शुल्क गेहूं, चावल के साथ एक लीटर तेल, एक किलोग्राम नमक व एक किलोग्राम दाल का वितरण भी शुरु किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-शादी से इन्कार करने पर युवती को बाल पकड़कर घसीटा, सरेराह गोली मारकर की हत्या

 

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk