अब घर बैठे यात्रियों को मिलेगी बसों की लोकेशन, योगी सरकार ने Launch किया App - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

अब घर बैठे यात्रियों को मिलेगी बसों की लोकेशन, योगी सरकार ने Launch किया App

Published

on

12456564
लखनऊ:स्टेशनों पर बैठे यात्री एलईडी स्क्रीन को देखकर जान सकेंगे उनकी बस कहां पहुंची और कितनी देर में आएगी। वहीं घर बैठे यात्रियों को भी बसों की लोकेशन आसानी से मिल सकेगी। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) और सुगम एप का शुभारंभ किया।बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन सेवा भी शुरू की गई है। आकस्मिक स्थिति में महिलाओं के बटन दबाने पर पुलिस पहुंचेगी और परिवहन मुख्यालय पर इसकी सूचना दर्ज हो जाएगी।

बैंक देगी एक करोड़ रुपये दुर्घटना बीमा

परिवहन निगम के अधिकारी व कर्मचारी यदि स्वेच्छा से अपना वेतन खाता इंडियन बैंक में खोलते हैं तो बैंक द्वारा उन्हें एक करोड़ रुपये के दुर्घटना बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परिवहन मंत्री की उपस्थिति में परिवहन निगम व इंडियन बैंक के मध्य एमओयू भी हुआ।

मंत्री ने कहा, परिवहन सेवा चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए यह एमओयू काफी लाभकारी साबित होगा। यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में न आए, इसलिए इंडियन बैंक ने आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है।
Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending