मऊ से दिल्ली जाना अब होगा आसान, जनपद को मिली 30 साधारण रोडवेज और दो एसी बसें - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

मऊ से दिल्ली जाना अब होगा आसान, जनपद को मिली 30 साधारण रोडवेज और दो एसी बसें

Published

on

342342342

मऊ डिपो की 12 रोडवेज बसों के नीलाम होने के बाद बसों की संख्या कम न हो इसके लिए 20 साधारण और दो एसी बसें भेजी जा रही हैं। वहीं दोहरीघाट डिपो में भी 10 साधारण रोडवेज बसें शामिल होंगी। ये बसें लंबी दूरी की आठ नए रूटों पर चलाई जाएंगी। मुख्यालय से इन रूटों का निर्धारण कर सभी डिपो को भेज दिया गया है। बसें पर्याप्त चालक और परिचालक मिलने के बाद ही भेजी जाएंगी।

मऊ और दोहरीघाट डिपो के अलावा आजमगढ़ मंडल के पांच अन्य डिपो के भी नई बसों की सौगात मिलेगी। मुख्यालय से आजमगढ़ मंडल के सभी सात डिपो के लिए 114 बसों की सूची तैयार की है। इसमें 10 एसी और चार स्लीपर बसें शामिल हैं। साथ ही 20 छोटी बसें भी भेजी जाएंगी, जिन्हें जनपद के ग्रामीण रूटों पर चलाया जाएगा। हालांकि मऊ और दोहरीघाट डिपो की सूची में छोटी बसें नहीं हैं।

डिपो बसें
मऊ 20 साधारण, 02 एसी
दोहरीघाट 10 साधारण
आजमगढ़ 20 साधारण, 04 एसी
बलिया 05 साधारण, 10 छोटी, 04 स्लीपर, 02 एसी
बेल्थरारोड 05 साधारण, 05 छोटी
डॉ. अंबेडकर 20 साधारण, 02 एसी
शाहगंज 05 छोटी बसें

इन नए रूटों पर चलेंगी मऊ डिपो बसें
1. मऊ-दिल्ली-मऊ (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे) – 1700 किमी
2. मऊ-झांसी-मऊ – 1372 किमी
3. मऊ-बरेली-मऊ – 1212 किमी
4. मऊ-आगरा-मथुरा (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे) – 1486 किमी
5. मऊ-सोनौली-वाराणसी – 640 किमी
6. मऊ-अंबेडकर नगर-टांडा-बस्ती-बॉसी – 500 किमी
7. मऊ-गोरखपुर-पड़रौना – 370 किमी
8. मऊ-गोरखपुर-सिद्धार्थनगर – 452 किमी

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending