बलिया में कार और ट्रक से 282 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नौ तस्कर अरेस्ट - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में कार और ट्रक से 282 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नौ तस्कर अरेस्ट

Published

on

GdzJ8VlXoAAB0bC

बलिया: एसओजी और सिंकदरपुर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 192 बोतल अंग्रेजी शराब, 768 पाउच ऑफिसर च्वाइस ब्रांड शराब, एक ट्रक और एक एक्सयूवी कार बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी संजय सिंह और सिकंदरपुर पुलिस बिच्छीबोझ मोड़ के पास घेराबंदी कर एक ट्रक और एक्सयूवी कार को रोका। इसमें नौ लोग बैठे थे।

पकड़े गए लोगों में दीपक कुमार, अंकित कुमार, राजकुमार, अनुराग कुमार, राजकुमार चंदन निवासी रोजा पोखरा थाना नगर जनपद छपरा सारण बिहार, सरोज कुमार निवासी सिताबदीयर जयप्रकाश नगर बैरिया, आलोक कुमार निवासी तेलपा थाना नगर छपरा, बीर कुमार चौधरी निवासी राजापुर इंग्लिस थाना कोईलवर जनपद भोजपुर आरा, रामानुज उपाध्याय निवासी कुरेजी थाना गड़वार शामिल हैं।

एक्सयूवी कार में कंबल से ढकी एक पेटी 100 पाइपर, तीन पेटी ब्लेंडर्स प्राइड, दो सिग्नेचर बरामद हुई। ट्रक की केबिन से रायल स्टेज की 10 पेटी, आफिसर च्वाइस फ्रुटी 16 पेटी समेत कुल 282 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

अंग्रेजी शराब रखने और परिवहन करने के संबंध में लाइसेंस नहीं दिखा सके। पूछताछ में बताया कि तस्करी कर शराब बिहार ले जा रहे थे। बरामद शराब अंग्रेजी शराब की दुकान मालिक रजनीकांत पांडेय निवासी कुरेजी थाना गड़वार की है। रामानुज दुकान का सेल्समैन है। उसे पेटी के हिसाब से कमीशन दिया जाता है। कार पर कुटरचित नम्बर प्लेट लगाया गया था।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending