बलिया में बाढ़ का कहर जारी, लहरों के दबाव से टूटा NH-31, देखें वीडियो - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में बाढ़ का कहर जारी, लहरों के दबाव से टूटा NH-31, देखें वीडियो

Published

on

बलिया: जनपद में गंगा और घाघरा दोनों नदियां खतरा विन्दु से ऊपर बह रही है, वहीं टोंस नदी की लहरें भी तबाही मचाना शुरू कर दी है। बाढ़ की पानी से जहां दर्जनों गांव घिर गये है, वहीं फ्लड एरिया के तीन दर्जन से अधिक स्कूल बंद है।

सबसे बड़ी खबर यह है कि बाढ़ का दबाव एनएच 31 नहीं झेल सका और चांददियर के पास करीब 30 मीटर टूट गया है। इससे आस-पास की बस्तियों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है।

गौरतलब हो कि गंगा नदी अब तक के उच्चतम जलस्तर को छूने को बेताब है। वहीं, घाघरा और टोंस नदी भी उफान पर है। बुधवार आधी रात बाद करीब 2.30 बजे तहसील बैरिया के मौजा चॉददियर के पास से गुजर रहा एनएच-31 टूट गया है। इसके कारण मांझी पुल से सम्पर्क टूट गया है, जिससे बाढ़ का पानी तेज गति से रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार की पहल पर एनडीआरएफ टीम पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी है। purvanchal24

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending