उत्तर प्रदेश

मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से रचाई शादी, आरजू से बनीं आरती

यूपी के महोबा जिले में प्रेम के लिए एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया है। मंदिर में विवाद कर युवती आरजू राइन अब आरती जायसवाल बन गई हैं। वर्षों चले प्रेम प्रसंग के बाद आज हिंदू युवक से गौरैया माता मंदिर में शादी कर ली। इस विवाह के लड़के के परिवारजन और हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए हैं। सभी ने दोनों को सुखीदांपत्य जीवन बिताने का आर्शीवाद दिया। आरजू ने हिंदू धर्म में आस्था जताते हुए इसे स्वीकार किया है तो लड़के के परिजनों ने भी उसे बहु के रूप में अपनाया है।

महोबा जनपद के पनवाड़ी कस्बे में रहने वाली युवती आरजू राइन ने अपने प्रेम की खातिर हिंदू धर्म को अपनाया है। कस्बे के ही हिन्दू युवक दिनेश जायसवाल और आरजू की पांच वर्ष पूर्व मुलाकात हुई। ये मुलाकात दोस्ती के बाद धीरे धीरे प्रेम में बदल गई। दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में इस कदर खोए कि साथ जीने मरने की कसमें खा बैठे, मगर भूल गए कि इनके प्रेम में इनके धर्म भी आड़े आ सकता है।

मुस्लिम युवती ने की हिंदू रीति रिवाज से विवाह

आरजू राइन और दिनेश के बीच में पांच साल तक चले प्रेम प्रसंग में दोनों के परिवारजन लगातार विरोध कर रहे थे, लेकिन दोनों के बीच अटूट प्रेम में आरजू दिनेश के साथ विवाह करने के लिए अड़ी रहीं। परिवारों के विरोध के चलते प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया, जहां दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली और साथ रहने लगे। अब जब पांच साल बाद दोनों अपने गांव वापस लौटे तो दोनो ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। जिसके साक्षी वर पक्ष के परिवारजन और हिंदू संगठन के लोग बने हैं।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk