सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर ने बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन बनाने की मांग की है। उन्होंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को मांगपत्र सौंपा है।
रेवती स्टेशन उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित है। इस स्टेशन के क्षेत्र में लगभग तीन लाख की आबादी निवास करती है। यहां ब्लॉक मुख्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तीन महाविद्यालय हैं।
स्टेशन का ऐतिहासिक महत्व भी है। अगस्त 1942 में स्वतंत्रता सेनानियों ने यहां अपना झंडा फहराया था। स्टेशन को हाल्ट में बदलने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 की पटरी हटा दी गई। इससे यात्रियों को जमीन की सतह से ट्रेन में चढ़ना-उतरना पड़ता है।
14 सितंबर 2024 को एक दुर्घटना में व्यापारी संतोष केशरी इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ते समय गिर गए। उनके दोनों पैर कट गए और वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
सांसद की प्रमुख मांगें हैं:
- रेवती हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिया जाए
- हटाई गई ट्रैक को फिर से बिछाया जाए
- सद्भावना एक्सप्रेस का ठहराव हो
- यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जाए
- मृतक व्यापारी के परिवार को मुआवजा दिया जाए