बलिया के NH-31 पर वाहनों का आना-जाना शुरू, एक सप्ताह बाद ट्रकों को बिहार जाने की मिली अनुमति - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया के NH-31 पर वाहनों का आना-जाना शुरू, एक सप्ताह बाद ट्रकों को बिहार जाने की मिली अनुमति

Published

on

23456465

बलिया में एसडीएम बैरिया के आदेश पर बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को चांद दियर में भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है।भारी वाहनों को जैसे ट्रक, बस आदि को जाने की अनुमति दे दी गई है। शर्त यह है कि ट्रकों पर 40 टन से अधिक लोड नहीं होना चाहिए, फलस्वरुप वाहनों का आवाजाही शुरू हुई।

पिछले बुधवार की रात एनएच 31 के चांद दियर के पास बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण बिहार से बलिया का संबंध कट गया था।सात दिन बाद छोटे वाहनों की आवाजाही एनएच 31 पर मंगलवार को मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शुरू हो गया था। वहीं सड़क कटने के आठवें दिन बुधवार को बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है। 40 टन वजन व अधिकतम 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय किया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

मार्ग खुलने से क्षेत्रीय लोगों को काफी हद तक असुविधा हुई कम

मरम्मत कार्य कर रहे ग्रीनफील्ड के अवर अभियंता बीडी पांडे ने बताया की उप-जिलाधकारी बैरिया व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक से वार्ता के बाद उक्त मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। वहीं मार्ग खुलने से क्षेत्रीय लोगों को काफी हद तक असुविधा कम हुई है।

मंगलवार रात रोक के बावजूद जबरन ट्रक चालक ले गए ट्रक

मंगलवार की रात जबरन कम से कम दस लोडेड ट्रक उक्त मार्ग से चालक बिहार ले गए ऐसा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के कर्मियों को लगा कि इसमें चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों की मिलीभगत है।क्योंकि जिस समय ट्रक चालक जबरन ट्रक ले जा रहे थे तब ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के कर्मियों के साथ ट्रक चालकों में काफी कहा सुनी हुई,किन्तु कोई मदद में चेक पोस्ट के कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending