Categories: स्पेशल बलिया

Success Story: पापा कर्नल और मां लेफ्टिनेंट, मिलिए 22 साल में UPSC क्रेक करने वाली IAS से

Success Story: सक्सेस स्टोरी की कड़ी में हम आज आपको मिलवाने जा रहे हैं एक ऐसी खूबसूरत IAS से, जिसने बिना किसी कोचिंग के ही 22 साल की उम्र में यूपीएससी का एग्जाम क्रेक करके सफलता का नया इतिहास लिखा।

जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं, आईएएस चंद्रज्योति सिंह की, जो कि सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा मशहूर हैं और लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

मालूम हो कि चंद्रज्योति सिंह बचपन से ही काफी मेधावी रही हैं और देश भक्ति की भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई है, इसके पीछे वजह उनके घर का माहौल है। दरअसल चंद्रज्योति सिंह के पिता सेना में कर्नल थे तो वहीं उनकी मां लेफ्टिनेंट थीं। उनके पिता का नाम कर्नल दलबारा सिंह औऱ मां का नाम लेफ्टिनेंट मीन सिंह है।

इसलिए चंद्रज्योति सिंह के खून में देश के लिए कुछ कर गुजरने वाली भावना है और इसी कारण वो शुरू से ही देश और समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहती थी और इसी सोच की वजह से उन्होंने देश की सबस कठिनतम परिक्षाओं में से एक यूपीएसी को क्रेक करने का प्रण किया और शुरू से ही अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करने लगीं।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk