Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के उभांव गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को जहर देने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर बेटी को बेरहमी से पीटने के बाद भोजन में जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना रविवार की शाम का बताया जा रहा है।

5 साल पूर्व हुआ था विवाह

घटना के सम्बन्ध में मृतका के पिता असलम का कहना है कि वह विशुकिया गांव थाना गड़वार के निवासी हैं। कहा कि 5 वर्ष पूर्व मेरी पुत्री अमीना खातून की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से उभांव थाना क्षेत्र के उभांव निवासी सैफुल्लाह अहमद के पुत्र अनवर के साथ हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद ही दहेज को लेकर ससुराल वाले लड़की को प्रताड़ित करने लगे। अपनी पुत्री को प्रताड़ित होते देख पिता ने उनकी डिमांड पूरी की।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने बाद में चार पहिया वाहन की मांग शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर ससुराल वालों ने रविवार को उनकी पुत्री को पहले मारा पीटा। बाद में उसके भोजन में जहर दे दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर उभांव पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बलिया भेज दिया। सोमवार को विवाहिता का पोस्टमॉर्टम किया गया। परन्तु अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिल सका था।

बता दें कि मृतका अनामिका खातून की दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं। एक तीन वर्ष और दूसरी तीन वर्ष की है। मृतका की मौत के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतका के पिता ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk