देश

अनोखी शादी! 1 रुपया और नारियल देकर हुई शादी, दुल्हन की नौकरी लगी तो मायके में देगी वेतन

जयपुर ग्रामीण: आए दिन दहेज को लेकर होने वाली अनहोनी घटनाओं की सूचनाएं सुनने को मिलती है। समाज में फैली इस कुप्रथा को मिटाने के लिए समय-समय पर कई प्रयास होते रहे हैं। जयपुर ग्रामीण में रहने वाली अनीता वर्मा ने शादी में दूल्हे को कोई दहेज नहीं दिया है। इस बिना दहेज की शादी की पूरे प्रदेश भर में सराहना की जा रही है। समाज में फैली इस कुप्रथा को मिटाने के लिए दूल्हे जय नारायण जाखड़ ने भी उसका खूब साथ दिया।

दूल्हा जेई और दुल्हन है पोस्ट ग्रेजुएट
बिना दहेज की शादी के बाद क्षेत्र में दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता की खूब प्रशंसा की जा रही है। सीकर जिले के दांतारामगढ़ के निवासी दूल्हे जयनारायण जाखड़ पीडब्ल्यूडी विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है और दुल्हन अनीता वर्मा पोस्ट ग्रेजुएट है।

एक रूपए और नारियल में हुई शादी
पीडब्ल्यूडी में जेईएन पद पर कार्यरत जयनारायण जाखड़ ने मात्र एक रूपए और एक नारियल का सुगन लेकर शादी रचाई। दुल्हन अनीता ने बताया कि बिना दहेज की शादी की पेश कर सबसे पहले दूल्हे के परिवार ने की थी। दूल्हे ने बताया कि उनके दादा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज़ उठाते रहे हैं और पिता एक वकील है।

दुल्हन सरकारी नौकरी लगी तो मायके में देगी वेतन
दुल्हन अनीता पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अब सरकारी नौकरी की तैयारी करेगी। दूल्हे का पूरा परिवार उसका सपोर्ट करेगा। दूल्हे के परिवार ने दुल्हन अनीता से वादा किया है कि अगर उसका चयन सरकारी सेवा होगा तब वह एक साल तक अपना वेतन अपने माता पिता दे सकती है, ताकि एक बेटी को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने का फल उन्हें भी प्राप्त हो।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk