देश

प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर पीपल के पेड़ के नीचे करा दिया शादी

आपने कई शादियां देखी होंगी, लेकिन समस्तीपुर में जो शादी हुई उसकी चर्चा इस समय खूब हो रही है। क्योंकि यह काफी अनोखी है। जहां, एक प्रेमी युगल को चोरी-चुपके से मिलना महंगा पड़ गया। दोनों की पीपल के वृक्ष के नीचे ब्रह्म स्थान परिसर में ही ग्रामीणों ने शादी करा दी। घटना समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के चांदपुरा गांव की है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका इस शादी से काफी खुश हैं।

चोरी से मिलना पड़ा भारी
एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से छिपकर मिलने गया, लेकिन उसे कहां पता था कि आज चोरी-चुपके अपनी प्रेमिका से मिलना उसे इतना भारी पड़ जाएगा। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को मदुदाबाद बाजार में एक साथ देखा और पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर प्रखंड के मोहिउद्दीननगर टाडा गांव निवासी कुमल राय के पुत्र साजन कुमार का समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के चांदपुरा गांव की एक लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

क्या कहती है प्रेमिका
पटोरी थाना क्षेत्र की चांदपुर गांव के रहने वाली स्वीटी कुमारी बताती है कि मैं इनको पिछले 4 वर्षों से जानती हूं। हम दोनों को फोन से काफी समय से बातचीत होती थी। उन्होंने कहा कि मैं मदुदाबद बाजार मिलने के लिए गई थी, तभी हमारे पीछे ग्रामीण पड़ गए और हम दोनों को गुरुवार को शादी कर दिए हमें कोई आपत्ति नहीं है।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk