Categories: स्पेशल बलिया

जानिए कौन हैं आईएएस प्रवीण कुमार लक्षकार, जिन्हें बलिया का बनाया गया जिलाधिकारी

बलिया: आईएएस प्रवीण कुमार लक्षकार को बलिया जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। बता दें लोकसभा चुनाव के बाद आईएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण जारी है। गुरुवार देर रात शासन ने तीन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को बलरामपुर जिले का डीएम बनाया गया है।  

साल 2012 बैच के आईएएस हैं प्रवीण कुमार

एक जुलाई 1982 को जन्मे प्रवीण कुमार लक्षकार मूलरूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार लक्षकार साल 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे साल 2019 से हाथरस में तैनात हैं। उनकी पहली पोस्टिंग 2013 में रायबरेली में ट्रेनी आईएएस के रूप में हुई थी। जहां करीब सवा साल रहने के बाद साल 2014 में प्रवीण कुमार का तबादला अलीगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुआ। यहां करीब दो साल रहने के बाद 2016 में उनका ललितपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद तबादला हुआ था। इसके बाद यहां से 17 अप्रैल 2018 को लखनऊ ट्रांसफर हो गया। तब वे पंचायती राज विभाग में भी रहे।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk