पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर शनिवार को 21.1 किमी की चंद्रशेखर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की ओर से आयोजित इस दौड़ में देश-विदेश के धावकों ने हिस्सा लिया।
मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने 58 मिनट 39 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया। जैसलमेर के मुकेश कुमार एक घंटा 29 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वाराणसी के रंजीत कुमार पटेल ने एक घंटा 56 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पचखोरा से वीरलोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तक की दौड़ को प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केन्या के स्टेफेन कासगोई पांचवें स्थान पर रहे, जबकि केन्या के ही जान एकिरु ने 11वां स्थान प्राप्त किया।
गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित पुरस्कार समारोह में विजेता अक्षय कुमार को एक लाख रुपये और द्वितीय विजेता को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। सभी धावकों ने स्टेडियम पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के अध्यक्ष बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन सुरजीत सिंह परमार ने किया।