बलिया के मुरली छपरा विकासखंड की ग्राम पंचायत कोडहरा नौबरार में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। राम किशोर की शिकायत पर हुई जांच में पता चला कि ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान ने बिना कोई काम कराए ही सरकारी धन का आहरण कर लिया।
मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा और लघु सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने जांच की। जांच में निर्माण कार्यों में बड़ी अनियमितताएं पाई गईं।
इस मामले में ग्राम सचिव देवानंद गिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। इस प्रकरण में शामिल अन्य कर्मचारियों की जांच जिला विकास अधिकारी बलिया करेंगे। ग्राम प्रधान के खिलाफ पंचायत अधिनियम के तहत अलग से जांच की कार्रवाई शुरू की जाएगी।