Connect with us

उत्तर प्रदेश

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, चलती रहेंगी ये 13 स्पेशल समर ट्रेनें, जाने कौन सी है ये ट्रेनें

Published

on

रेलवे यात्रियों की अधिक भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय रेलवे ने 31 जुलाई तक 13 समर स्पेशल ट्रेनों को 31 जुलाई तक जारी रखने का फैसला किया है।

1-साबरमती और हरिद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09425/09426, 11 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी, जो प्रत्येक दिशा में कुल छह फेरे होंगे।

2-वडोदरा और मऊ के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09195/09196, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः शनिवार और रविवार को चार और फेरे लगाएगी।

3-अहमदाबाद और दानापुर को जोड़ने वाली ट्रेन नंबर 09417/09418, जुलाई के अंत तक क्रमशः सोमवार और मंगलवार को पाँच फेरे लगाएगी।

4-भावनगर टर्मिनस और दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09557/09558, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः शुक्रवार और शनिवार को चार ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।

5-साबरमती से पटना तक चलने वाली ट्रेन नंबर 09405/09406, जुलाई के अंत तक क्रमशः मंगलवार और गुरुवार को पांच ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।

6-मुंबई बांद्रा टर्मिनस और श्रीदेवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09097/09098, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः रविवार और मंगलवार को चार और ट्रिप करेगी।

7-हापा और नाहरलागुन (ईटानगर) को जोड़ने वाली ट्रेन नंबर 09525/09526, जुलाई के अंत तक क्रमशः बुधवार और शनिवार को पांच ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।

8-मुंबई सेंट्रल से बनारस तक चलने वाली ट्रेन नंबर 09183/09184 को 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः बुधवार और शुक्रवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।

9-इंदौर और हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09309/09310 में जुलाई के अंत तक क्रमशः शुक्रवार, रविवार, सोमवार और शनिवार को आठ 10-अतिरिक्त ट्रिप होंगी।

10- मुंबई सेंट्रल और काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09075/09076 को 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः बुधवार और गुरुवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।

11-मुंबई सेंट्रल और कटिहार को जोड़ने वाली ट्रेन नंबर 09189/09190 में जुलाई के अंत तक क्रमशः शनिवार और मंगलवार को चार और ट्रिप होंगी।

12-ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन नंबर 09523/09524 को 31 जुलाई 2024 तक क्रमशः मंगलवार और बुधवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।

13-ग्वालियर और बरौनी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04137/04138 को 7 जुलाई 2024 से 1 अगस्त 2024 तक क्रमशः रविवार, बुधवार, सोमवार और गुरुवार को आठ ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।

Spread the love
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat