बलिया से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, देखें समय सारणी - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, देखें समय सारणी

Published

on

3424242423 1

वाराणसी: मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने वाराणसी से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या-01026 बलिया-दादर सेंट्रल स्पेशल अब चार अक्टूबर से लेकर एक जनवरी तक चलाई जाएगी।

वहीं गाड़ी संख्या-01028 गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का संचालन तीन अक्टूबर से दो जनवरी तक किया जाएगा। यह ट्रेनें पूर्व निर्धारित दिन और समय पर चलेगी।

वाराणसी से गुजरेगी लखनऊ
टाटानगर की स्पेशल भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से वाराणसी के रास्ते लखनऊ- टाटानगर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या-04224 लखनऊ से 16 अक्टूबर की शाम 3.10 बजे चलकर रात 9.40 बजे कैंट होकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

वापसी में 17 अक्टूबर को गाड़ी संख्या-04223 टाटानगर से सुबह 11 बजे चलकर रात 10.50 बजे वाराणसी आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या-04226 लखनऊ से 20 अक्टूबर की शाम 3.40 बजे चलकर रात 10 बजे कैंट आएगी।

जनसाधारण एक्सप्रेस नौ घंटे तक लेट, यात्रियों को फजीहत परिचालन कारणों से कैंट और बनारस स्टेशन से गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनें शुक्रवार को लेट रहीं। इससे यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई।

दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस नौ घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस आठ घंटे, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 7.30 घंटे और पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच घंटे तक लेट रही।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending