गड़वार थाना क्षेत्र के खड़ीचा गांव में शनिवार को एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई। छपरा राजभर बस्ती में दोपहर के समय अचानक लगी आग ने कई परिवारों को बेघर कर दिया।
तेज पछुआ हवा के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में 40 से अधिक रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग में लाल साहब राजभर की एक भैंस, एक गाय, एक पड़िया और दो बकरी के साथ हरख राजभर की एक भैंस और एक गाय भी जलकर मर गईं।
शिवानंद राजभर, बच्चेलाल राजभर, पंचदेव, धीरज, नथुनी और शिवशंकर सहित बस्ती के अन्य निवासियों की झोपड़ियों में रखा नकद और गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। झोपड़ियों में सो रही महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले।
स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की गाड़ी घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और बची हुई आग को काबू किया। बस्ती के अधिकतर निवासी खेती और मजदूरी पर निर्भर हैं। इस घटना से उनके सामने रहने और खाने की समस्या खड़ी हो गई है।
मौके पर पंचायत सचिव आनंद कुमार राव, स्थानीय पुलिस और पशुपालन विभाग के कर्मचारी पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।