बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत यह कार्रवाई की जा रही है। थाने में कई वर्षों से खड़े 19 लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी की जाएगी।
न्यायालय से मिले आदेश के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है। नीलामी के दौरान उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। इच्छुक व्यक्ति नियम व शर्तों का पालन करते हुए इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।