बलिया की बात

बलिया में दबंगों ने घर में घुसकर युवक को चाकुओं से गोदा, युवक की मौत

बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरैयां में शनिवार देर रात मनबढ़ों ने पुराने विवाद को लेकर गांव के राजेश साहनी (45) पुत्र चंद्रदीप साहनी के दरवाजे पर चढ़कर चाकुओं से वार कर उनकी हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

देर रात पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत एडिशनल एसपी अनिल झा, सीओ प्रभात कुमार सहित तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुचीं। पुलिस ने शव को मर्चूरी भिजवा दिया। गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बलिया के बांसडीह रोड के सरेयां निवासी अक्षय लाल साहनी के लड़की का विवाह चार-पांच दिन पहले था। जिसमें नाच कार्यक्रम था।

बगल के डुमरी गांव निवासी बिन्दु बस्ती के कुछ लोग उक्त कार्यक्रम देखने गये थे। उक्त लोग डांसरों के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। जिस पर घराती पक्ष के लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए उन्हें भगा दिया। यह बात उक्त लोगों को नागवार गुजरी और वे धमकी देते हुए चले गये।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk