बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के एक स्कूल पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने गई छात्रा को स्कूल का पूर्व शिक्षक भगा ले गया। पुलिस ने तीन शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी गत 25 फरवरी को दसवीं की परीक्षा देने घर से निकली, लेकिन घर नहीं लौटी।
पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपी पूर्व शिक्षक समेत छात्रा को भगाने में सहयोग करने वाले दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसएचओ आरपी सिंह ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है। अमर उजाला