बलिया की बात

बलिया में पत्नी को गंगा में फेंकने का आरोपी पति फरार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

बलिया नगर कोतवाली पुलिस ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त छोटे लाल यादव पुत्र लालजी यादव (निवासी अमथुआ, थाना कृष्णा बरहम, जनपद बक्सर, बिहार) के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की है।छोटे लाल पर अपनी पत्नी सुनैना देवी को जान से मारने की नियत से 13 जून 2024 को ब्यासी पुल से गंगा नदी में फेंक दिया था। इस घटना में थाना कोतवाली बलिया ने धारा 498ए, 307 आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट के तहत छोटे लाल यादव, उनकी मां शिवरानी देवी, पत्नी लाल जी यादव और पिता लाल जी यादव, पुत्र शंकर यादव (निवासी : अमथुआ, थाना कृष्णा ब्रह्म, जनपद बक्सर, बिहार) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मामले में लाल जी यादव और शिवरानी देवी को न्यायालय, जनपद बलिया से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। वहीं, मुख्य अभियुक्त छोटे लाल यादव घटना के बाद से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बलिया ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत आदेश जारी किया है। इस कार्रवाई को बिचला घाट चौकी इंचार्ज आदर्श श्रीवास्तव ने अंजाम दिया। पुलिस अब फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk