बलिया की बात

बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पेड़ पर लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग मामले की आशंका

बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहपुर गांव के बाहर पिलुई में शनिवार सुबह एक आम के पेड़ पर 18 वर्षीय युवक का शव लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान शाहपुर गांव निवासी लखनेश्वर चौहान के पुत्र पवन चौहान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार

घटना की जानकारी के अनुसार, पवन शुक्रवार की शाम से घर से लापता था। उस समय उसके परिवार के अन्य सदस्य भाभी के प्रसव के लिए अस्पताल गए हुए थे। शनिवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए पिलुई क्षेत्र गए, तो उन्होंने जमीन से लगभग 30 फीट ऊंचे आम के पेड़ पर शव लटका देखा। इसकी सूचना तुरंत गांव में फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया। चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिल गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

मौत का खुलासा

घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की मां झरिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमय मौत का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

 

About The Author: Ballia Ki Bat Desk